क्या है 'अग्निपथ योजना'? : अग्निपथ योजना 2022, ऑनलाइन आवेदन, पात्रता व Agneepath Yojana चयन प्रक्रिया

 


क्या है अग्निपथ योजना और कैसे इस योजना का लाभ प्राप्त करें?

हमारे देश में कई नागरिक ऐसे हैं जो सेना में भर्ती होना चाहते हैं। इसी बात को ध्यान में रखते हुए देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह जी के द्वारा अग्नीपथ योजना लांच की गई है। इस योजना के अंतर्गत देश के नागरिकों को 3 साल के लिए सेना में भर्ती किया जाएगा। इस लेख में आपको अग्निपथ योजना से संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की जाएगी। आप इस लेख को पढ़कर Agneepath Yojana के अंतर्गत ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया से अवगत हो सकेंगे। इसके अलावा आपको इस योजना की चयन प्रक्रिया से संबंधित जानकारी भी प्रदान की जाएगी। तो आइए जानते हैं क्या है अग्निपथ योजना और कैसे इस योजना का लाभ प्राप्त करें।


तो आइए जानते हैं क्या है अग्निपथ योजना और कैसे इस योजना का लाभ प्राप्त करें!

Table of Contents

Agneepath Yojana

भारत सरकार द्वारा अग्निपथ योजना launch की गई है। इस योजना के माध्यम से वह सभी देश के युवा जो भारतीय सेना में हिस्सा लेना चाहते हैं वह अपना सपना पूरा कर सकते हैं। Agneepath Yojana 2022 के माध्यम से भारतीय सेना की तीनों शाखाओं जो कि थलसेना, नौसेना और वायु सेना है, मैं बड़ी संख्या में भर्ती की जाएगी। यह भर्ती अग्निपथ योजना के अंतर्गत की जाएगी। इस योजना के अंतर्गत सैनिकों की भर्ती 4 साल के लिए की जाएगी। इस योजना को आरंभ करने की घोषणा defence minister राजनाथ सिंह एवं सेना के तीनों अंगों के प्रमुख द्वारा की गई है। इस योजना के अंतर्गत भर्ती किए गए नौजवानों को अग्निवीर कहा जाएगा।

अग्निपथ योजना को मंजूरी सूक्ष्म मामलों की मंत्रिमंडल समिति की बैठक में प्रदान की गई है। सरकार द्वारा इस योजना को launch करने का निर्णय 14 June 2022 को लिया गया। यह योजना रोजगार के अवसर को बढ़ाने में भी कारगर साबित होगी। इसके अलावा देश की सुरक्षा को भी इस योजना के संचालन से मजबूत बनाया जा सकेगा। सेना के तीनों chief द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को इस योजना को आरंभ करने से पहले योजना का projection भी प्रदान किया गया था।

Agneepath Yojana का मुख्य उद्देश्य

इस योजना का मुख्य उद्देश्य प्रदेश के युवाओं को 4 वर्ष के लिए सेना में भर्ती करना है। जिससे कि उन सभी देश के युवाओं का सपना पूरा हो सके जो सेना में भाग लेना चाहते हैं। इसके अलावा इस योजना के संचालन से देश की सुरक्षा को मजबूत बनाया जा सकेगा। अग्निपथ योजना के अंतर्गत 4 वर्षों के लिए युवाओं की नियुक्ति की जाएगी  जिसमें उनको सेना की highskill training प्रदान की जाएगी। इस training के माध्यम से वह प्रशिक्षित एवं अनुशासित बन सकेंगे। यह योजना देश की बेरोजगारी दर को घटाने में भी कारगर साबित होगी। इसके अलावा देश के नागरिक इस योजना के संचालन से सशक्त एवं आत्मनिर्भर बन सकेंगे। इस योजना के संचालन से जवानों की औसतन उम्र घटकर 26 साल की हो जाएगी। इसके अलावा इन सभी युवाओं में से 25% नौजवानों को सेवा में रख भी लिया जाएगा।

Key Highlights Of Agneepath Yojana 2022

योजना का नामAgneepath Yojana
किसने आरंभ कीभारत सरकार
लाभार्थीभारत के नागरिक
उद्देश्ययुवाओं को सेना में भर्ती करना
आधिकारिक वेबसाइटजल्द लॉन्च की जाएगी
आवेदन के लिए न्यूनतम एवं अधिकतम आयु17.5 से 21 वर्ष
साल2022
आवेदन का प्रकारऑनलाइन/ऑफलाइन

अवधि पूरी होने पर प्रदान की जाएगी 11 लाख से अधिक की राशि

अग्नीपथ योजना के अंतर्गत नियुक्त किए गए नौजवानों की करलायकाल को अवधि पूरी होने के पश्चात रक्षा बलों द्वारा सैनिकों को आगे सेवा में भी रखा जा सकता है। अधिकांश सैनिकों को तीन चार साल के अंत में duty से मुक्त कर दिया जाएगा एवं उनको आगे रोजगार के अवसर के लिए सशक्त बलों से सहायता प्रदान की जाएगी। इसके अलावा corporate company भी ऐसे प्रशिक्षित एवं अनुशासित युवाओं को नौकरी प्रदान करने में दिलचस्पी दिखा रहे हैं। इन सभी नौजवानों में से लगभग 25% नौजवानों को सेवा में रख लिया जाएगा। इस योजना के अंतर्गत 17.5 साल से 21 वर्ष तक के नौजवानों को सेना में रखा जाएगा।Service की अवधि पूरी होने के पश्चात नौजवानों को को 11.71 lakh का tax free service fund package प्रदान किया जाएगा। लगभग 46000 युवाओं को Agneepath Yojana के अंतर्गत भर्ती की जाएगी। इस योजना के अंतर्गत लड़कियों का भी चयन किया जाएगा। सरकार द्वारा इस योजना के अंतर्गत भर्ती अगले 90 दिनों में आरंभ कर दी जाएगी। सभी agniveero की प्रशिक्षण की अवधि 10 हफ्ते से लेकर 6 महीने निर्धारित की गई है। इस योजना के अंतर्गत किसी विशेष regiment की जगह राष्ट्रीय स्तर पर अग्निवीरों की भर्ती की जाएगी।

अग्निपथ योजना के अंतर्गत वेतन

पहले वर्ष में अग्निवीरो को 4.76 lakh का सालाना package प्रदान किया जाएगा। यह package 4 वर्ष में 6.92 lakh का हो जाएग। अग्निवीरों को पहले वर्ष में प्रतिमाह 30,000 रुपए आवेदन प्रदान किया जाएगा। जिसमें 30% यानी कि ₹9000 PF की कटौती होगी और सरकार द्वारा भी इतनी ही राशि का PF अंशदान प्रदान किया जाएगा। जिसके पश्चात प्रति माह ₹21000 की वेतन प्रदान की जाएगी। सरकार द्वारा साल में 10% वृद्धि वेतन में की जाएगी। चौथे साल में प्रतिमाह ₹40000 की वेतन अग्निवीर को प्रदान की जाएगी।इसके अलावा 4 साल के पश्चात एकमुश्त 11.71 लाख रुपए की सेवा निधि भी अग्निवीर को प्रदान की जाएगी। जिस पर कोई भी tax नहीं लगेगा। इसके अलावा यदि किसी मुश्किल जगह पर posting होती है तो इस स्थिति में सेना के अन्य जवानों की तरह highship भत्ता भी प्रदान किया जाएगा। अग्निवीरों को 48 lakh रुपए का बीमा cover भी प्रदान किया जाएगा और यदि 4 साल की सेवा के दौरान मृत्यु हो जाती है तो अग्निवीर के परिवार को ₹10000000 का मुआवजा प्रदान किया जाएगा। अग्निवीरों को bank loan की सुविधा भी प्रदान की जाएगी।

अग्नि वीरों का चयन

वायु सेना में शामिल होने वाले अग्नि वीरों को high skill training देकर सेवा का मौका प्रदान किया जाएगा। इसके अलावा आने वाले 6 साल में जवानों की औसतन उम्र 6 से 7 साल घटकर 26 साल हो जाएगी जो कि अभी 32 साल है। अग्निवीरों को नौसेना के जहाजों, पनडुब्बियों, aircraft आदि पर तैनात किया जाएगा। इसके अलावा महिलाओं की सेलर के तौर पर भर्ती की जाएगी। सेना प्रमुख द्वारा यह जानकारी प्रदान की गई कि इस योजना के अंतर्गत भर्ती मानदंडों में कोई भी समझौता नहीं किया जाएगा। इसके अलावा एक पारदर्शी नियुक्ति प्रक्रिया के अंतर्गत अग्निवीरों का selection किया जाएगा। अग्निवीर को सभी चिकित्सा पात्रता शर्तों को पूरा करना होगा। प्रत्येक batch के 25% अग्निवीरों को शास्त्र बालो में नामांकित किया जाएगा। अग्निपथ योजना के अंतर्गत नौजवानों को किसी भी regiment/unit/ प्रतिष्ठान में तैनात किया जा सकता है। इसके अलावा मौजूदा दिशा निर्देशों के अनुसार अग्निवीर सम्मान और पुरस्कार भी प्रदान किए जाएंगे।

अग्नीपथ योजना के लाभ तथा विशेषताएं

  • भारत सरकार द्वारा अग्निपथ योजना launch की गई है।
  • इस योजना के माध्यम से वह सभी देश के युवा जो भारतीय सेना में हिस्सा लेना चाहते हैं वह अपना सपना पूरा कर सकते हैं।
  • इस योजना के माध्यम से भारतीय सेना की तीनों शाखाओं जो कि थलसेना, नौसेना और वायु सेना है, मैं बड़ी संख्या में भर्ती की जाएगी।
  • यह भर्ती अग्निपथ योजना के अंतर्गत की जाएगी।
  • इस योजना के अंतर्गत सैनिकों की भर्ती 4 साल के लिए की जाएगी।
  • इस योजना को आरंभ करने की घोषणा defence minister राजनाथ सिंह एवं सेना के तीनों अंगों के प्रमुख द्वारा की गई है।
  • इस योजना के अंतर्गत भर्ती किए गए नौजवानों को अग्निवीर कहा जाएगा।
  • अग्निपथ योजना को मंजूरी सूक्ष्म मामलों की मंत्रिमंडल समिति की बैठक में प्रदान की गई है।
  • सरकार द्वारा इस योजना को launch करने का निर्णय 14 June 2022 को लिया गया।
  • यह योजना रोजगार के अवसर को बढ़ाने में भी कारगर साबित होगी। इसके अलावा देश की सुरक्षा को भी इस योजना के संचालन से मजबूत बनाया जा सकेगा।
  • सेना के तीनों chief द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को इस योजना को आरंभ करने से पहले योजना का projection भी प्रदान किया गया था।
  • प्रदेश के युवा इस योजना के संचालन से सशक्त एवं आत्मनिर्भर बनेंगे।
  • इसके अलावा उनके जीवन स्तर में भी सुधार आएगा।

अग्नीपथ योजना के अंतर्गत शामिल पैकेज में अन्य लाभ

  • कुल वार्षिक पैकेज– पहले वर्ष में 4.76 लाख एवं चौथे वर्ष में 6.92 लाख।
  • भत्ता– अग्निवीर को वेन सभी भत्ते प्रदान किए जाएंगे जो सेना को प्रदान किए जाते हैं।
  • सेवा निधि– प्रत्येक अग्निवीर को अपने मासिक वेतन का 30% का योगदान देना होगा। सरकार द्वारा भी समान राशि का योगदान किया जाएगा। 4 वर्ष पूरे होने के पश्चात अग्निवीर को 11.71 लाख रुपए की राशि प्रदान की जाएगी जो आयकर से मुक्त होगी।
  • मृत्यु पर मुआवजा– अग्निवीरों को 44 लाख का गैर अंशदाई जीवन बीमा कवर प्रदान किया जाएगा। यदि अग्निवीर की सेवा के दौरान मृत्यु हो जाती है तो इस स्थिति में 44 लाख की अतिरिक्त अनुग्रह राशि प्रदान की जाएगी। इसके अलावा सेवा निधि घटक समय 4 साल तक के अप्राये युक्त हिस्से का भुगतान किया जाएगा।
  • अपंगता की स्थिति में मुआवजा– चिकित्सा अधिकारियों द्वारा निर्धारित दिव्यांगता के प्रतिशत के आधार पर मुआवजा प्रदान किया जाएगा. दिव्यांगता के लिए 44/25/15 लाख रुपए की एकमुश्त अनुग्रह राशि प्रदान की जाएगी।
  • कार्यकाल पूरा होने पर– कार्यकाल पूरा होने के पश्चात उम्मीदवार सेवा निधि प्राप्त कर सकते हैं। इसके अलावा प्राप्त कौशल का प्रमाण पत्र और उच्चतर शिक्षा के लिए क्रेडिट का प्रावधान भी किया जाएगा।

अग्निपथ योजना के कुछ विशेष लाभ

  • इस योजना के माध्यम से देश के सभी नागरिकों को equal opportunity प्रदान की जाएगी।
  • अग्निवीरों का चयन एक पारदर्शी तरीके से किया जाएगा।
  • Tech institute के माध्यम से भी अग्निवीरों का चयन किया जाएगा।
  • देश के नागरिकों का armed force join करने का सपना इस योजना के संचालन से पूरा हो सकेगा।
  • अग्निवीरों को 4 साल का कार्यकाल पूरा करने के पश्चात certificate भी प्रदान किया जाएगा।
  • नागरिकों को एक अच्छा वित्तीय पैकेज प्रदान किया जाएगा।

अग्निपथ योजना का अन्य देशों की समान योजना से Comparison

  • अग्निपथ योजना के अंतर्गत उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए अग्निवीरों को प्रोत्साहित किया जाएगा।
  • निकासी के समय अग्निवीरों को आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी। इसके अलावा शिक्षा पूर्ण करने के लिए credit facility भी प्रदान की जाएगी।
  • अन्य देशों में training period इस योजना के comparison में कम रखा गया है। अग्निपथ योजना के अंतर्गत यदि candidate permanently enroll हो जाता है तो उस स्थिति में specialised training भी प्रदान की जाएगी।
  • इस योजना के अंतर्गत multiple enrollment model लागू किए जाएंगे जिससे कि अग्निवीरों का चयन किया जाएगा।

अग्निपथ योजना के अंतर्गत भारतीय सेना में होने वाली भर्तियां

सेनापहले से दूसरे सालतीसरे सालचौथे साल
भारतीय थल सेना400004500050,000
भारतीय वायु सेना350044005300
भारतीय जल सेना300030003000

अग्निपथ योजना चयन प्रक्रिया

  • इस योजना के अंतर्गत उम्मीदवारों का चयन सेना द्वारा जारी की गई मेरिट लिस्ट के आधार पर किया जाएगा।
  • लिखित परीक्षा, फिजिकल टेस्ट, साक्षरता आदि के आधार पर मेरिट लिस्ट को तैयार किया जाएगा।

योजना के अंतर्गत प्रदान की जाने वाली वेतन की वार्षिक आधार पर जानकारी

YearMonthly packageIn hand salaryContribution to Agniveer corpus fund 30%Contribution to corpus fund by government of India
1st YearRs 30000Rs 21000Rs 9000Rs 9000
2nd YearRs 33000Rs 23100Rs 9900Rs 9900
3rd YearRs 36500Rs 25580Rs 10950Rs 10950
4th YearRs 40000Rs 28000Rs 12000Rs 12000
Total contribution in corpus fund after 4 years  Rs 5.02 lakhRs 5.02 lakh

अग्निपथ योजना की पात्रता

  • आवेदक भारत का स्थाई निवासी होना चाहिए।
  • आवेदक की आयु 17.5 से 21 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
  • अग्निवीर द्वारा 10वीं या 12वीं कक्षा उत्तीर्ण की होनी चाहिए।
  • आवेदक को सभी चिकित्सा मानदंडों को पूरा करना होगा।

महत्वपूर्ण दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • निवास प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • आयु का प्रमाण
  • 10वीं या 12वीं कक्षा की मार्कशीट
  • मेडिकल सर्टिफिकेट
  • पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ
  • मोबाइल नंबर
  • ईमेल आईडी आदि

अग्निपथ योजना के अंतर्गत आवेदन करने की प्रक्रिया

अभी सरकार द्वारा केवल अग्निपथ योजना को आरंभ करने की घोषणा की गई है। जल्द सरकार इस योजना के अंतर्गत आवेदन करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट लॉन्च करेगी। जैसे ही सरकार की ओर से इस योजना के अंतर्गत आवेदन से संबंधित कोई भी जानकारी साझा की जाती है हम आपको अपने इस लेख के माध्यम से जरूर बताएंगे। तो आपसे निवेदन है कि आप हमारे इस लेख से जुड़े रहे।

अग्निवीरों का रिक्रूटमेंट

  • इस योजना के अंतर्गत चयन करने के लिए कोई भी अलग model फॉलो नहीं किया जाएगा।
  • जैसे कि सेना में अब तक चयन होता है वैसे ही अग्नि वीरों का चयन किया जाएगा।
  • सेना के selection centre पूरे देश में स्थित है।
  • इन्हीं centre के माध्यम से अग्नि वीरों का चयन किया जाएगा।

अग्नीपथ योजना की terms एवं conditions

  • इस योजना के अंतर्गत नागरिकों को 4 वर्ष के लिए नियुक्त किया जाएगा।
  • नियुक्त किए गए नागरिकों को एक अलग rank प्रदान की जाएगी।
  • 4 वर्ष की समय सीमा पूर्ण होने के पश्चात अग्निवीर permanent enrollment करवा सकते हैं।
  • लगभग 25% अग्निवीरों को नियुक्त कर लिया जाएगा।
  • Permanent enrollment की स्थिति में अग्निवीरो की पात्रता सेना के मौजूदा नियमों के अनुसार जांच की जाएगी।
  • इस वर्ष 46000 अग्नि वीरों को नियुक्त किया जाएगा।
  • इस योजना के अंतर्गत इनरोलमेंट online centralised system, rally एवं campus interview के माध्यम से किया जाएगा।
  • Enrollment all India all classes के बसे पर किया जाएगा।
  • इस योजना के अंतर्गत आवेदन करने की न्यूनतम आयु 17.5 वर्ष एवं अधिकतम आयु 21 वर्ष है।
  • इस योजना के अंतर्गत न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 10वीं कक्षा निर्धारित की गई है।

Digital Guru

Digital Gyaan is a Professional Platform. Here we will provide you only interesting content, which you will like very much. We're dedicated to providing you the world best contest on our Site, I will keep posting more important posts on my Website for all of you. Please give your support and love.

Post a Comment

Previous Post Next Post