Google Maps ने आखिरकार भारत में भी Google Street View फीचर लॉन्च कर दिया है। इस फीचर का इंतज़ार बहुत लंबे समय से हो रहा था, कंपनी ने करीब 15 साल पहले ही इसे अमेरिका में लॉन्च कर दिया था।
क्या है Google Street View फीचर
Google Street View एक ऐसी टेक्नोलॉजी है जो Google Maps और Google Earth ऐप के जरिये दुनिया की कई सड़कों पर स्थित स्थानों से इंटरैक्टिव पैनोरमा प्रदान करती है। इसे पहली बार 2007 में अमेरिका के कई शहरों में लॉन्च किया गया था, और तब से दुनिया भर के शहरों और ग्रामीण क्षेत्रों को शामिल करने के लिए इसका विस्तार किया जा रहा है। Google Maps में जिन सड़कों की फोटो उपलब्ध हो चुकी हैं उन सड़कों को नीली रेखाओं (lines) के रूप में दिखाया जाता है।
सड़कों के अलावा विश्व के लैंडमार्क्स, प्राकृतिक अजूबों और संग्रहालयों के साथ साथ रेस्तरां भी देखने को मिलते हैं। आप Google Maps में Street View फीचर को देख इस का उपयोग कर सकते हैं।
Google Street View अभी पूरे देश में नहीं मिलेगा
Google Street View फीचर फ़िलहाल देश के 10 शहरों में उपलब्ध हो चुका हैं। गूगल का कहना है कि साल के अंत तक यह 50 शहरों तक पहुँच जाएगा।