Youtube पर बार-बार आने वाले Adsसे हो गए हैं परेशान, ये हैक्स आएंगे बेहद काम

 


हम सभी you tube पर अपने इंटरेस्ट के हिसाब से कोई न कोई वीडियो देखा करते हैं। इस ऐप्लिकेशन पर आपको रेसिपी, खबरें और इंटरटेनमेंट से जुड़ी वीडियोज मिल जाती हैं। यही वजह है कि आज दुनिया भर के ज्यादातर देशों में You Tube इंटरटेनमेंटट का अहम साधन माना जाता है। लेकिन पिछले कुछ समय से ads के कारण लोगों को वीडियो देखने में बहुत परेशानी होती है। इन एड्स के जरिए ही वीडियो बनाने वालों को पैसा मिलता है। आज हम आपको कई ट्रिक्स के बारे में बताएंगे, जिनकी मदद से बिना विज्ञापन के You tube पर वीडियो देखे जाते हैं। तो आइए जानते हैं उन 3 तरीकों के बारे में जिनकी मदद से आपके यूट्यूब में बेमतलब के विज्ञापन नहीं आएंगे।


Ads Blocker ऐप की लें मदद


Google Play Store पर आपको ऐसे एड्स ब्लॉकर ऐप्स मिल जाएंगे, जिन्हें इंस्टॉल करने से youtube ads से छुटकारा मिल सकता है। FAB Adblocker Browser app को इंस्टॉल कर सकते हैं। यह केवल वीडियो ही नहीं बल्कि वेबसाइट पर से भी फालतू ads हटा देता है। जिससे आप आसानी से आर्टिकल, कहानियां या वीडियो का लुफ्त उठा पाएंगे।

डाउनलोड करके देखें वीडियो

अगर आप यूट्यूब वीडियो ऑफलाइन देखते हैं उसमें ads नहीं आते हैं। ऐसा करने के लिए आपको app के अंदर वीडियो डाउनलोड करना होगा। डाउनलोड करने के बाद आप नेट ऑफ करने अपने फेवरेट वीडियोज को बड़ी ही आसानी के साथ देख सकते हैं। हालांकि इसमें काफी डेटा खर्च हो जाता है।

PC में इस तरह से करें Youtube ads को block



अगर आप वीडियो देखने के लिए लैपटॉप या PC का इस्तेमाल करते हैं। वो बिना कोई प्रीमियम खरीदे भी आप इन ads को रिमूव कर सकते हैं। इसके लिए आप केवल क्रोम के लिए भी एडब्लॉकर एक्सटेंशन इंस्टॉल कर सकते हैं। एडब्लॉकर को क्रोम से जोड़ने के बाद आप बिना किसी विज्ञापन ही youtube पर वीडियोज का आनंद ले सकते हैं।

ले सकते हैं Youtube Subscription


अगर आपकी पढ़ाई या काम Youtube पर ज्यादा निर्भर है, तो ऐसे में आप Subscription ले सकते हैं। 1 महीने का सब्सक्रिप्शन लेने के लिए आपको 139 रुपये खर्च करने होंगे। Subscription लेना सबसे ज्यादा सेफ ऑप्शन होता है।

तो ये थे कुछ ऐसे तरीके जिनकी मदद से आपके यूट्यूब के Ads से छुटकारा मिल जाएगा। आपको हमारा यह आर्टिकल अगर पसंद आया हो तो इसे लाइक और शेयर करें, साथ ही ऐसी जानकारियों के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी के साथ।

Digital Guru

Digital Gyaan is a Professional Platform. Here we will provide you only interesting content, which you will like very much. We're dedicated to providing you the world best contest on our Site, I will keep posting more important posts on my Website for all of you. Please give your support and love.

Post a Comment

Previous Post Next Post