आमतौर पर सड़क पर ड्राइविंग करते वक्त सीटबेल्ट पहनना ज़रूरी होता है, लेकिन इस्टोनिया में एक 25 किलोमीटर लंबी सड़क है, जहां सीटबेल्ट पहनकर चलना गैर कानूनी है.
आमतौर पर सड़क पर ड्राइविंग करते वक्त सीटबेल्ट पहनना ज़रूरी होता है, लेकिन इस्टोनिया में एक 25 किलोमीटर लंबी सड़क है, जहां सीटबेल्ट पहनकर चलना गैर कानूनी है. ये यूरोप की सबसे लंबी आइस रोड है, यानि इस जगह पर सड़क क्रंकीट की बनी हुई नहीं है, बल्कि ये जमी हुई बर्फ है. यहां पर ड्राइविंग करने वाले लोगों के लिए सीटबेल्ट पहनने की सख्त मनाही है और उनकी गाड़ी की स्पीड भी निर्धारित की गई है.
बेहद धीमी रफ्तार से चलती हैं गाड़ियां
यूरोप की सबसे लंबी आइस रोड बाल्टिक सी का ही जमा हुआ स्वरूप है, जो Hiiumaa द्वीप की कोस्टलाइन पर मौजूद है. यहां पर ड्राइविंग करना ही अपने आपमें एक अलग एक्सपीरियंस हैं, लेकिन यहां ड्राइविंग से जुड़े नियम-कानून इससे भी अलग हैं. इस रोड पर अग ड्राइविंग करनी है तो गाड़ी की सीटबेल्ट को थोड़ी देर के लिए भूल जाइए, क्योंकि इसे पहनना गैर-कानूनी माना जाएगा. इसके अलावा इस जगह पर गाड़ी की रफ्तार 25-40 किलोमीटर/घंटा ही रखनी है. सुनने में ये अजीब है, लेकिन आपकी सुरक्षा के लिए है.
13वीं सदी से ही चल रही है रोड
इस जगह को 13वीं सदी में कुछ घुड़सवारों ने आने-जाने के लिए इस्तेमाल किया. चूंकि इस्टोनिया में बर्फ खूब पड़ती है, इसलिए यहां के लोगों को यहां चलने की आदत है. इंसान छोड़िए यहां के भालू, लोमड़ी और अन्य जंगली जानवर शिकार की तलाश में यहां आते हैं. लोग इस रास्ते का इस्तेमाल इसलिए करते हैं क्योंकि ये उन्हें ज्यादा सहज और सस्ता लगता है. सर्दियों में लोग यहां गाड़ियों से भी आते हैं, जब बर्फ सख्त हो जाती है. हालांकि सूरज डूबने के बाद यहां ड्राइविंग के लिए मनाही है. ड्राइविंग स्पीड इसलिए कम रखनी होती है क्योंकि बर्फ टूट सकती है.