World's Most Expensive Buildings : ऊंची-ऊंची महंगी इमारतों को देखकर आपके भी मन में कभी न कभी ख्याल आया होगा कि आखिर दुनिया की सबसे महंगी इमारतें किसने और कितनी कीमत में बनाई होगी. आपकी इस जिज्ञासा को हम शांत किए देते हैं और आपको बताते हैं दुनिया की 5 सबसे महंगी बिल्डिंग्स के बारे में. वैसे आपको टॉप मोस्ट एक्सपेंसिव बिल्डिंग के बारे में इतना हिंट दिए देते हैं कि इसकी कीमत इतनी ज्यादा है कि इतने में 1 लाख से ज्यादा लग्जरी अपार्टमेंट या पेंट हाउस खरीदे जा सकते हैं. तो चलिए शुरुआत करते हैं इस दिलचस्प लिस्ट की.
दुनिया की पांचवी सबसे महंगी इमारत यूनाइटेड स्टेट्स के लास वेगास में बनी हुई है. ये साल 2010 में खुला सबसे महंगा होटल और कसीनो है, जिसका नाम है - The Cosmopolitan. इसे बनाने में कुल $3.9 billion यानि भारतीय मुद्रा में 3 खरब 5 अरब से भी ज्यादा (Rs 3,05,49,48,00,000) कीमत में बनाई गई है. इसमें 1 लाख वर्ग फीट में फैला कसीनो, 3 पूल, स्पा, रेस्टोरेंट्स और रीटेल स्टोर्स भी हैं. इसके अलावा थियेटर और नाइट-डे क्लब की भी सुविधा दी गई है
दुनिया की सबसे महंगी इमारतों में चौथा नंबर सिंगापुर में मौजूद Marina Bay Sands नाम के लग्ज़री होटल का है. 2500 कमरों वाले इस आलीशान होटल को $5.9 Billion की लागत में बनाया गया है. भारतीय मुद्रा में ये कीमत 4 खरब 62 अरब से भी ज्यादा (Rs 4,62,16,64,70,000) है. होटल में सारी सुविधाओं के साथ दुनिया का सबसे बड़ा इनफिनिटी पूल भी मौजूद है. होटल के 3 टावर एक ही छत से कनेक्टेड हैं.
दुनिया की तीसरी सबसे महंगी इमारत सऊदी अरेबिया के मक्का में मौजूद है. ये सऊदी अरेबिया की सरकार की ओर से बनाया गया 7 टावर का कॉम्प्लेक्स है, जिसे Abraj Al-Bait कहा जाता है. इसमें लग्जरी होटल से लेकर रेसिडेंशियल अपार्टमेंट और 5 मंजिला शॉपिंग मॉल भी मौजूद है. इसे साल 2011 में खोला गया था. यहा दुनिया सबसे बड़ा क्लॉक फेस मौजूद है. इस इमारत को बनाने में 15 billion यूएस डॉलर्स यानि भारतीय मुद्रा में कुल 11 खरब 74 अरब 75 करोड़ से भी ज्यादा ( Rs 11,74,75,50,00,000) रकम खर्च की गई है.
दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी इमारत की बात करें तो ये संयुक्त अरब अमीरात में मौजूद है. दुनिया के सबसे बड़े मॉल्स में शुमार Dubai Mall को बनाने में कुल 24 billion यूएस डॉलर्स यानि भारतीय मुद्रा में 18 खरब 79 अरब 72 करोड़ से भी ज्यादा (Rs 18,79,72,80,00,000) रकम खर्च की गई है. मॉल 102 हज़ार स्क्वायर फीट के एरिया में बना है और इसे साल 2009 में खोला गया था.
अब बात दुनिया की सबसे महंगी इमारत की, जो मक्का की मस्जिद है. इसे Masjid al-Haram नाम से बनाया गया है, लेकिन इसे आम तौर पर लोग Great Mosque of Mecca कहते हैं. कुल 94 एकड़ में बनी मस्जिद में 40 लाख से ज्यादा श्रद्धालु आ सकते हैं. ये मस्जिद पूरे 100 बिलियन अमेरिकन डॉलर की लागत से बनी है. भारतीय मुद्रा में अगर इसे कनवर्ट करें तो 7 लाख 83 हजार 455 करोड़ रुपये में बनाई गई है.
सोचिए इस कीमत में अगर लग्ज़री अपार्टमेंट खरीदे जाएं तो 7-8 करोड़ प्रति अपार्टमेंट के हिसाब से कुल 1 लाख लग्ज़री हाउस खरीदे जा सकते हैं. दिल्ली-मुंबई जैसी मेट्रो सिटी में भी इतने पैसे में 1 लाख से ज्यादा शानदार फ्लैट्स आराम से आ जाएंगे.