ऐसा आइलैंड ...जहां चलता है ज़हरीले सांपों का राज, इंसानों के जाने पर है पूरी तरह पाबंदी !

Do You Know About Snake Island : ब्राजील (Brazil Snake Island) साओ पाउलो (Sao Paulo) में मौजूद इल्हा दे क्वेइमाडा ग्रैंड (Ilha da Queimada Grande) आइलैंड में दुनिया के सबसे विषैले सांपों (Venomous Snakes' Island) का घर है, यहां इंसानों के आने पर पूरी तरह पाबंदी है.

Deadliest Place On Earth : अगर गलती से कोई एक सांप भी सामने आ जाए तो इंसान के हाथ-पांव कांपने लगते हैं, ऐसे में अगर आपको किसी ऐसी जगह (Do You Know About Snake Island) के बारे में बताया जाए, जहां सिर्फ और सिर्फ ज़हरीले सांप ही रहते हों, तो आपका क्या रिएक्शन होगा? हालांकि ब्राज़ील (Brazil Snake Island) के साओ पाउलो (Sao Paulo) में एक द्वीप (Ilha da Queimada Grande) ऐसा ही है, जहां ज़हरीले सांपों (Venomous Snakes’ Island) का घर है और यहां किसी भी इंसान को जाने की इज़ाजत नहीं है.

दुनिया में तमाम ज़हरीले सांप होते हैं, जिनके एक बार काट लेने के बाद इंसान का बचना लगभग नामुमकिन हो जाता है. साओ पाउलो (Sao Paulo) में मौजूद इल्हा दे क्वेइमाडा ग्रैंड (Ilha da Queimada Grande) आइलैंड में दुनिया के ऐसे ही सबसे विषैले सांपों (Venomous Snakes’ Island) का घर है, यहां इंसानों के आने पर पूरी तरह पाबंदी है.

यहां मौजूद सबसे दुर्लभ और ज़हरीला सांप सुनहरे सिर वाला गोल्डेन लांसहेड वाइपर हैजो सिर्फ इसी आइलैंड पर मिलता है. (सांकेतिक तस्वीर)


हवा में उड़कर सांप करते हैं शिकार
साओ पाउलो से 32 किलोमीटर की दूरी पर मौजूद द्वीप इल्हा दे क्वेइमाडा ग्रैंड (Ilha da Queimada Grande) पर हज़ारों अलग-अलग तरह के सांप मिलते हैं, जो बेहद ज़हरीले हैं. बताया जाता है कि द्वीप पर कुछ ऐसे भी खतरनाक सांप हैं, जो उछलकर चिड़ियों को भी काट लेते हैं. यहां मौजूद सबसे दुर्लभ और ज़हरीला सांप सुनहरे सिर वाला गोल्डेन लांसहेड वाइपर है, जो सिर्फ इसी आइलैंड पर मिलता है. बताते हैं उसका ज़हर इतना खतरनाक है कि इंसान का भी मांस गला देते है.

Digital Guru

Digital Gyaan is a Professional Platform. Here we will provide you only interesting content, which you will like very much. We're dedicated to providing you the world best contest on our Site, I will keep posting more important posts on my Website for all of you. Please give your support and love.

Post a Comment

Previous Post Next Post