Creepy 3 Eyed Fossil Found : 50 करोड़ साल पहले के जीवाश्मों पर स्टडी करने के बाद वैज्ञानिकों को आर्थ्रोपोड्स समूह के ऐसे जानवर के बारे में पता चला है, जिसकी दो नहीं तीन आंखें हुआ करती थीं. ये काफी क्रूर और शातिर शिकारी होता था.
Creepy 3 Eyed Fossil Found : अगर अंतरिक्ष की दुनिया रहस्यों से भरी हुई और विशाल है तो पानी के अंदर भी कम राज़ नहीं छिपे हुए हैं. अक्सर वैज्ञानिकों को समंदर की गहराई में लाखों-करोड़ों साल पहले पाए जाने वाले जानवरों के फॉसिल मिल जाते हैं, जो उस वक्त के बायोसिस्टम की जानकारी देते हैं. एक ऐसे ही जीव (Stanleycaris hirpex) के बारे में वैज्ञानिकों को जानकारी हासिल की है, जो तीन आंखों वाला था.
इस जानवर का नाम स्टेनलीकारिस हिरपेक्स (Stanleycaris hirpex) बताया जा रहा है है, जो करीब 50 करोड़ साल पहले कैम्ब्रियन काल (Cambrian Period) में पाया जाता था. इसकी तीन आंखों के अलावा फिंस थे, जो पंखों की तरह होते थे. ये समुद्र के छोटे जीवों का शिकार किया करता था और ये काफी शातिर होता था.
3 आंखों वाला पहला जानवर मिला
आर्थ्रोपोड्स में स्टेनलीकारिस हिरपेक्स (Stanleycaris hirpex) वो पहला जानवर है, जिसकी 3 आंखें पाई गई हैं. आपको बता दें आर्थ्रोपोड्स कीड़े, क्रस्टेशियंस और अरचिंड वाला समूह है. अब तक इसमें तीन आखों वाला जानवर नहीं मिला था, लेकिन रिसर्चर्स को लगता है कि और भी समूह में ऐसे जीव मिल सकते हैं. फॉसिल के आधार पर इस जीव का आकार इंसान के हाथ के बराबर बताया जा रहा है. इसके सिर के दोनों तरफ दो आंखें थीं, जो उभरी हुई थीं, वहीं बीच में एक आंख थी, जो दोनों आंखों से आकार में बड़ी थी. इसके शरीर में 17 पार्ट थे और निचली तरफ 4 कड़े ब्लेड थे. इस जीव के पंजे बेहद नुकीले थे, जो साबित करता है कि ये क्रूर शिकारी रहा होगा.
दुनिया का सबसे पुराना दिमाग
इस जानवर को लेकर दिलचस्प बात ये भी है कि करोड़ों साल बाद भी इसके दिमाग और नसें मिली हैं. जानवर का सेंट्रल नर्वस सिस्टम बाकी मस्तिष्क से सामंजस्य करके चलता था. इसका मस्तिष्क और स्पाइनल कॉर्ड भी मिली है, ये किसी चेन की तरह नर्वस टिश्यू से जूड़ी हुई है. कनाडा में टोरंटो यूनिवर्सिटी ( University of Toronto) के जोसेफ मोयसियुक (Joseph Moysiuk) के मुताबिक ये तेज़ी से चलने वाले शिकार का पीछा करने के लिए अपने एडवांस विजुअल सिस्टम का इस्तेमाल करता रहा होगा. ब्रिटिश कोलंबिया के कैनेडियन रॉकीज (Canadian Rockies) में कैम्ब्रियन बर्गेस शेल (Cambrian Burgess Shale) से खोजे गए एस. हिरपेक्स के सैकड़ों जीवाश्मों की जांच में ये जानकारी सामने आई है, जिसे करंट बायोलॉजी नाम के जर्नल में पब्लिश किया गया है.