आम आदमी की महंगाई से राहत देने के लिए सरकार द्वारा लगातार कदम उठाए जा रहे हैं. गौरतलब है कि पेट्रोल-डीजल के बाद अब एलपीजी के दाम भी कम कर दिए गए हैं.
LPG Cylinder Price Reduced: सरकार द्वारा अब आम आदमी को महंगाई से राहत दी जा रही है. पिछले दिनों पेट्रोल-डीजल पर केंद्र सरकार ने एक्साइज ड्यूटी कम कर दी थी जिसके बाद वाहन ईंधन सस्ता हो गया था. वहीं अब राजधानी दिल्ली सहित देश के तमाम राज्यो में बुधवार, 1 जून को एलपीजी गैस सिलेंडर (LPG Gas Cylinder) के दाम कम कर दिए गए हैं. दरअसल आज से 19 किलो वाला कमर्शियल सिलेंडर 135 रुपये सस्ता हो गया है. गौरतलब है कि सरकारी पेट्रोलियम कंपनी इंडियन ऑयल ने कमर्शियल सिलेंडर के दाम में 135 रुपये की कटौती कर दी है. हालांकि घरेलू उपभोक्ताओं को कोई राहत नहीं मिली है.
दिल्ली- मुंबई में 19 किलोग्राम के सिलेंडर की क्या है नई कीमत
दिल्ली- कमर्शियल सिलेंडर पर 135 रुपये कम होने के बाद अब ये 2354 की जगह 2219 रुपये में मिलेगा
मुंबई- दाम कम होने के बाद मुंबई में कमर्शियल सिलेंडर 2306 रुपये की बजाय अब 2171.50 रुपये में मिलेगा.
Commercial LPG cylinder price cut by Rs 135 from June 1
— ANI Digital (@ani_digital) June 1, 2022
Read @ANI Story | https://t.co/EqdCZNDMvP#lpgcylinder #LPG #LPGPrice pic.twitter.com/tgWD8EOhGI
घरेलू सिलेंडर की कीमत नहीं हुई कम
बता दें कि घरेलू उपभोक्ताओं द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले 14.2 किलोग्राम के सिलेंडर की कीमत में कोई कमी नहीं की गई है. 19 मई वाले रेट पर ही घरेलू सिलेंडर मिल रहा है. गौरतलब है कि मई में घरेलू सिलेंडर के दाम में दो बार इजाफा किया गया था. 7 मई को जहां घरेलू सिलेंडर की कीमत में 50 रुपये का इजाफा किया गया था तो वहीं 19 मई को भी कीमत में 3.50 रुपये की बढ़ोतरी की गई थी.